Tuesday, December 29, 2020

टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए टिम साउदी December 28, 2020 at 10:29PM

माउंट माउनगुईन्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन हारिस सोहेल को आउट कर इस क्लब में जगह बनाई। माउंट माउनगुई में खेले जा रहे इस मैच में साउदी ने हारिस को सैंटनर के हाथों कैच आउट करवाया। वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी हैं। हेडली ने 86 टेस्ट मैचों में 431 विकेट और विटोरी ने 112 मैचों में 361 विकेट लिए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो 32 वर्षीय साउदी टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले 34वें गेंदबाज हैं। अपना 76वां टेस्ट मैच खेल रहे साउदी ने 19 वर्ष की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहले ही मैच में 55 रन देकर पांच विकेट लिए थे। अब उनकी गिनती दुनिया के चोटी के स्विंग गेंदबाजों में होती है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अभी तक चार विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने पहली पारी में 71 रन देकर तीन विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट लिया है। पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 373 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है।

No comments:

Post a Comment