Monday, December 28, 2020

India vs Australia Boxing Day Test: रहाणे ने लगाई जीत की हैट्रिक, इस मामले में धोनी और विराट की बराबर पहुंचे December 28, 2020 at 07:24PM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में खेला गया, जिसके चौथे दिन ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों पर थी। रहाणे की कप्तानी आज हर तरफ चर्चा में है। उन्होंने पहले दिन से ही ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसमें कंगारु फंसते चले गए। इसके साथ ही एक बड़ा रेकॉर्ड रहाणे के नाम दर्ज हो गया है। मुश्किल वक्त पर टीम को संभालारहाणे ने जब जब टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब तब भारतीय टीम को जीत मिली है। रहाणे ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ये जीत इसलिए और भी खास हो जाती है क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम से बाहर थे। इसके साथ ही टीम को पहले टेस्ट मैच जोकि एडिलेट में खेला गया उसमे शर्मनाक हार मिली थी। टीम पर मनोवैज्ञानिक दवाब भी था मगर इन सब मुसीबतों को खारिज करते हुए रहाणे ने मेलबर्न में टीम इंडिया को जीत दिलवाई। बतौर कप्तान हिट हैं रहाणेअजिंक्य रहाणे इससे पहले अपनी घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में धर्मशाला में और 2018 में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं और दोनों ही मैच में जीत भारत की हुई थी। इसके अलावा रहाणे ने 2015 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे में खेली गई एकदिवसीय सीरीज भी 3-0 से जीती थी। इसके साथ ही रहाणे दो टी-20 मैच में भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली। कोहली और धोनी की बराबरी इसके साथ ही रहाणे ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम किया है। रहाणे ने बॉक्सिंग डे पर जीत हासिल करने वाले विराट कोहली की बराबरी कर ली। इसी के साथ पहले तीन मैचों में कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को टेस्ट में जीत दिलाने वाले कप्तान धोनी की भी बराबरी की।इस एक जीत के साथ ही रहाणे ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोहली दोनों की बराबरी कर ली है।

No comments:

Post a Comment