Monday, December 28, 2020

विराट, इशांत, रोहित और शमी के बिना मिली यह जीत बकमाल: सचिन तेंडुलकर December 28, 2020 at 08:26PM

मेलबर्न भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को जीत के साथ ही भारत ने चार मैचो की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। ऐडिलेड में मिली करारी शिकस्त के बाद यह जीत काफी मायने रखती है। ऐडिलेड में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की जीत के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने इसे एक शानदार जीत करार दिया। सचिन ने ट्वीट कर कहा कि विराट , रोहित, इशांत और मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी के बिना मिली यह जीत शानदार है। सचिन ने ट्वीट किया, 'विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना मिली यह जीत शानदार उपलब्धि है। टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह का पलटवार किया और जज्बा दिखाया वह काफी पसंद आया। टीम ने उससे वापसी की और सीरीज बराबर की। शाबाश टीम इंडिया ' अजिंक्य रहाणे, जो विराट कोहली के स्थान पर इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं, ने अपना 12वां टेस्ट शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारी भी निभाई। कोहली के स्थान पर टीम में शामिल किए गए जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाई और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। रहाणे को उनकी पारी के लिए मैन-ऑफ-द-मैच चुना गया।

No comments:

Post a Comment