Monday, December 28, 2020

AUS vs IND: विदेशी धरती पर मेलबर्न बना भारत का सबसे कामयाब मैदान December 28, 2020 at 07:34PM

मेलबर्न अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को में 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत को ऐडिलेड टेस्ट में हार मिली थी। इस मैच के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए थे और उपकप्तान रहाणे को सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गई। रहाणे की कप्तानी में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने इतने ही मैचों में भारत की कप्तानी की है। मेलबर्न के मैदान पर यह भारत की चौथी जीत है। विदेशी धरती पर यह भारत के लिए सबसे कामयाब मैदान रहा है। भारतीय टीम का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह 14 मुकाबला था। इसमें से चार में उसे जीत मिली है वहीं 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन और सबीना पार्क, किंग्सटन में 13-13 टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों मैदानों पर उसने तीन-तीन मैच जीते हैं। क्वींस पार्क पर भारत ने तीन मुकाबले हारे हैं और सात ड्रॉ रहे हैं। सबीना पार्क पर भारत को छह मैचों में हार मिली है और चार ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत ने नौ में से तीन टेस्ट मैच जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मंगलवार को भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐडिलेड में मिली करारी शिकस्त का हिसाब चुकता कर दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट किया। इसके बाद रहाणे की सेंचुरी की मदद से 326 का स्कोर बनाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट किया। भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

No comments:

Post a Comment