Friday, December 18, 2020

कोरोना के नए मामलों के बीच सिडनी टेस्ट को खतरा नहीं : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया December 17, 2020 at 09:41PM

मेलबर्नक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस के नए मामलों के बीच बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के तीसरे टेस्ट को कोई खतरा नहीं है। बोर्ड ने साथ ही कहा कि हालात पर नजर रखी जा रही है। सिडनी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 28 मामले सामने आए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां सात जनवरी से खेला जाना है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है।’ पढ़ें, यह पूछने पर कि क्या सिडनी में टेस्ट को लेकर कोई अनिश्चितता है, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता। इसी के लिए तो हमने बायो बबल बनाए हैं।महिला बिग बैश लीग, बिग बैश लीग, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सभी प्रोटोकॉल का बखूबी पालन किया है।’ सिडनी में नए मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और फॉक्स क्रिकेट के कमेंटेटर ब्रेट ली ने उत्तरी सिडनी स्थित अपने घर लौटने का फैसला किया। प्रसारक टीम के दो सिडनी के रहने वाले सदस्य भी लौट गए।

No comments:

Post a Comment