Friday, December 18, 2020

स्लो स्कोरिंग रेट के लिए क्लार्क ने टीम इंडिया पर साधा निशाना, बोले कोहली के बिना मुश्किल होगी December 17, 2020 at 09:20PM

ऐडिलेड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन धीमी स्कोरिंग रेट के लिए भारतीय टीम पर निशाना साधा है। इसके साथ ही क्लार्क ने कहा कि एक बार जब कोहली वापस भारत लौट जाएंगे तो टीम इंडिया को काफी परेशानी आएगी। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 160 गेंद खेलकर 43 रन बनाए। पहले दो सेशन में भारत की स्कोरिंग रेट 2 रन प्रति ओवर के करीब रही। क्लार्क ने कहा कि अगर भारतीय टीम ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो उसे काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली इकलौते बल्लेबाज रहे जो टेस्ट के पहले दिन रन बनाने का प्रयास करते नजर आ रहे थे। क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'वह सबसे अच्छे बल्लेबाज रहे। वह इकलौते बल्लेबाज थे जो रन बनाने के इच्छुक दिख रहे थे। हर कोई सिर्फ गेंद को रोक रहा था। क्या आप अगले टेस्ट मैचों में विराट कोहली के बिना टीम की कल्पना कर सकते हैं? भारतीय टीम गहरे संकट में आने वाली है।' 39 वर्षीय क्लार्क का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में हमेशा ऐसे ही गेंदें रोककर बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प नहीं होता। कोई न कोई आपको जरूर आउट कर देगी। और बोर्ड पर बिना ज्यादा रन के जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरना आपकी टीम को बैकफुट पर धकेल सकता है। क्लार्क ने कहा, 'भारतीय टीम का ऐटिट्यूड ऐसा है कि नई गेंद को आराम से खेलो। मैंने पहले भी कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में एक न एक गेंद पर आपका नाम जरूर लिखा होगा। एक गेंद पर आपके बल्ले का किनारा लगेगा और आप आउट हो जाएंगे। अचानक आपके दो-तीन विकेट गिर जाएंगे और आपकी टीम पर दबाव आ जाएगा।'

No comments:

Post a Comment