Sunday, December 13, 2020

वॉन बोले, भारत को आस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में मिल सकती है 0-4 से हार December 13, 2020 at 01:17AM

नई दिल्लीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है। क्रिकबज ने वॉन के हवाले से लिखा है, ‘भारत को मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिगड़ी को संभालना होगा। उन्हें नई कुकाबूरा गेंद को खेलना होगा। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती है तो ऑस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा मजबूत और ताकतवर दिखेगी।' पिंक बॉल को लेकर उन्होंने कहा, 'गुलाबी गेंद टेस्ट मैच इस सीरीज के लिए काफी अहम होगा। अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में नहीं होंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।’ पढ़ें, वॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है। वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

No comments:

Post a Comment