Sunday, December 13, 2020

प्रैक्टिस सेशन में टूटा बाबर का अंगूठा, NZ टी20 सीरीज से बाहर December 12, 2020 at 10:05PM

नई दिल्लीपाकिस्तान की उम्मीदों को रविवार को एक बड़ा झटका लगा, जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान कप्तान के दाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। इस वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बाबर अब कम से कम 12 दिनों तक प्रैक्टिस में शामिल नहीं हो पाएंगे। वह 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में खेलने के लिए फिट हो सकते हैं। पढ़ें, पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक ने दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज के बारे में कहा, 'मैंने बाबर के साथ बात की है और वह टी 20 सीरीज को मिस करने से दुखी हैं, क्योंकि वह पूरी तरह से ध्यान लगा रहे थे।' मिसबाह ने एक बयान में कहा, 'हमारे पास आगे क्रिकेट का लंबा सीजन है और हम अब उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द पूरी फिटनेस हासिल कर लें ताकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकें।' शीर्ष क्रम के बल्लेबाज इमाम-उल-हक के बाएं हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर होने के एक दिन बाद ही बाबर की चोट की खबर आई है। इमाम के भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही चोट लगी थी। पीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान के टी20 उप-कप्तान शादाब खान के भी चोट लगी थी। सीरीज का पहला टी20 मैच शुक्रवार, 27 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment