Wednesday, December 9, 2020

9 में से 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली बार टेस्ट में इन दोनों का सामना करेंगे; स्मिथ बोले- बैटिंग को लेकर उत्साहित हूं December 09, 2020 at 08:30PM

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इशांत शर्मा के नहीं रहने के बावजूद भारत की बॉलिंग अच्छी है। स्मिथ ने कहा, 'इशांत नहीं खेलेंगे, लेकिन जसप्रीत बुमराह से खिलाड़ियों को सचेत रहना होगा, क्योंकि ज्यादातर बल्लेबाज पहली बार बुमराह की बॉलिंग का सामना करेंगे।' ऑस्ट्रेलिया टीम में मौजूद 9 बल्लेबाजों में से सिर्फ 2 बल्लेबाज, ट्रेविस हेड और टिम पेन ने ही टेस्ट में इससे पहले बुमराह का सामना किया है।

ऑस्ट्रेलिया के 9 में से सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने बुमराह का सामना किया

स्मिथ ने कहा, 'मैं भी पहली बार क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट में बुमराह का सामना करूंगा। उनका एक्शन यूनीक है और वे अच्छी स्पीड से बॉल फेंकते हैं। वे एक क्वालिटी बॉलर हैं। मैं उनके खिलाफ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेला है। रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव तीनों शानदार स्पिनर हैं और हमें इनके खिलाफ भी संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।'

चोट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया टीम, लाबुशाने कर सकते हैं ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल चोट से जूझ रही है। टीम के कई खिलाड़ी चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हैं। डेविड वॉर्नर और विल पुकोवस्की के खेलने पर फिलहाल सस्पेंस है। ऐसे में मार्नस लाबुशाने को ओपनिंग करने के लिए भेजा जा सकता है। वहीं स्मिथ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद

स्मिथ ने कहा कि उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर बैटिंग करना पसंद है। स्मिथ ने कहा, 'मैंने तीसरे और चौथे नंबर पर पहले भी बैटिंग की है। इससे नीचे बैटिंग करना मुझे पसंद नहीं है। मुझे नहीं पता ओपनिंग कौन करेगा, लेकिन जिसको भी ये भार दिया जाएगा, मुझे विश्वास है कि वे अपना रोल बखूबी निभाएंगे।'

स्मिथ ने कोहली के पैटरनिटी लीव का समर्थन किया

स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव को लेकर कहा कि वे भी इंसान हैं और उनकी भी क्रिकेट से बाहर एक जिंदगी है। स्मिथ ने कहा, 'पहले टेस्ट के बाद भारतीय टीम जरूर कोहली को मिस करेगी। भारत को इसका नुकसान भी हो सकता है। वे एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है। हालांकि वे भी इंसान हैं और उन्हें भी अपने परिवार के साथ समय बिताना होता है।'

कप्तानी को लेकर प्रोसेस जारी

स्मिथ ने कहा कि टीम में उनको फिर से कप्तान बनाने को लेकर बातें चल रही हैं। स्मिथ ने कहा, 'कोच जस्टिन लैंगर ने मेरे कप्तानी को लेकर पहले ही जवाब दे दिया था। टीम में मुझे लेकर बातें चल रही हैं। इसके लिए एक प्रोसेस है, जिसे पूरा करना जरूरी है। फिलहाल मैं टीम के लिए अपना रोल निभाकर खुश हूं।'

2018 में स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के लिए टिम पेन और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के लिए एरॉन फिंच को कप्तान नियुक्त किया था।

एडिलेड में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच

बता दें कि पहले टेस्ट के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। पहला टेस्ट एडिलेड ओवर ग्राउंड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा। इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत आ जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टीव स्मिथ ने अब तक 73 टेस्ट मैच में 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 सेंचुरी, 3 डबल सेंचुरी और 29 फिफ्टी लगाई हैं। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment