Wednesday, December 9, 2020

एलेजेंड्रो ने 24 साल बाद अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचाया था, मेसी ने दी श्रद्धांजलि December 09, 2020 at 12:11AM

अर्जेंटीना फुटबाल टीम के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला का दिल की बीमारी के कारण मंगलवार को निधन हो गया। वे 66 साल के थे। वे 13 दिन से अर्जेंटीना के ICBA अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। उनकी ही कोचिंग में अर्जेंटीना की टीम 24 साल बाद 2014 में फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल में जर्मनी ने एक्स्ट्रा टाइम में जर्मनी को 1-0 से हरा दिया था। अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मेसी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, 'आपके साथ काफी कुछ साझा करना संतोषजनक था। एलेजेंड्रो शानदार इंसान थे। साथ ही वे एक शानदार प्रोफेशनल थे, जिन्होंने मेरा करियर बनाया और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा। हमने एक साथ मिलकर फुटबाल में कई यादगार लम्हें साझा किए हैं। उनके दोस्तों और परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं।'

साबेला 2011 से 2014 तक अर्जेंटीना के कोच थे। 2014 से पहले टीम अंतिम बार 1990 में वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। उस वक्त भी जर्मनी ने ही अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था। वह एक शानदार मिडफील्डर भी थे और अर्जेंटीना के लिए उन्होंने 8 मैच खेले थे।

साल टीम मैच गोल
1983–1984 अर्जेंटीना 8 0

इसके अलावा उन्होंने रिवर प्लेट, शेफिल्ड युनाइटेड और लीड्स युनाइटेड जैसे फुटबाल क्लबों के लिए भी खेला है।

साल टीम मैच गोल
1974–1978 रिवर प्लेट 117 11
1978–1980 शेफिल्ड यूनाइटेड 76 8
1980–1981 लीड्स यूनाइटेड 23 2
1982–1987 एस्टुडायन्टेस 149 10
1985 ग्रेमियो 10 0
1987–1988 फेरो कारिल ओएस्टे 27 2
1988–1989 इरापुएटो 31 0
टोटल 433 33

इससे पहले अर्जेंटीना के महान प्लेयर डिएगो माराडोना का भी करीब 2 हफ्ते पहले निधन हो गया था। साबेला और माराडोना 1980 के दशक में साथ खेला था। 2011 में अर्जेंटीना के मैनेजर बनने के बाद भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कोचिंग में अर्जेंटीना ने 2011 से 2014 के बीच 62.50% मैच जीते थे।

इस टीम के मैनेजर रहे कब से कब तक मैच जीते हारे ड्रॉ विन%
एस्टुडायन्टेस 15 मार्च, 2009 से 3 फरवरी, 2011 97 58 18 21 59.79
अर्जेंटीन 2 अगस्त, 2011 से 30 जुलाई 2014 40 25 5 10 62.50
टोटल 137 83 23 31 60.58


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियनल मेसी के साथ अर्जेंटीना के पूर्व कोच एलेजेंड्रो साबेला (बाएं)। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment