Wednesday, December 9, 2020

... जब सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी जड़कर बनाया रेकॉर्ड December 09, 2020 at 12:23AM

नई दिल्ली सचिन तेंडुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए दो साल का वक्त गुजर चुका था। दुनिया पाकिस्तान में उनके जज्बे और इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी का रंग देख चुकी थी। भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया में थी। और एशियाई टीमों के लिए ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रहा है। 18 साल के सचिन के लिए यह अलग बात नहीं थी। भारत सीरीज के पहले दो मैच हार चुका था और तीसरा मैच सिडनी में था। न्यू ईयर टेस्ट मैच। 2 जनवरी 1992 को शुरू हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेविड बून की सेंचुरी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 313 रन बनाए। सचिन जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर चार विकेट पर 201 रन था। उनके सामने थे रवि शास्त्री जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। युवा सचिन के लिए ऑस्ट्रेलिया की पिचें नईं थीं लेकिन इरादे मजबूत। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19.50 के औसत से 78 रन ही बनाए थे। सचिन ने अपने स्ट्रोकप्ले से देखने वालों को हैरान कर दिया। फुल गेंद पर वह सिडनी के बड़े मैदान की बाउंड्री तक गेंद को पहुंचाते और गेंद जरा सी छोटी होती तो वह बैकफुट पर जाकर कट और पुल करने में नहीं हिचके। शेन वॉर्न की शॉर्ट गेंद को कट करके उन्होंने अपना स्कोर 98 तक पहुंचाया। इसके बाद क्रेग मैकड्रमट की गेंद को फाइन लेग पर खेलकर अपना शतक पूरा किया। मर्व ह्यूज का थ्रो जब तक विकेटकीपर के दस्तानों में पहुंचता सचिन अपने छोर में पहुंच चुके थे। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 483 रन बनाए। भारत के लिए रवि शास्त्री ने अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर यानी 206 रन बनाए। यह मास्टर स्पिनर शेन वॉर्न का पहला टेस्ट मैच था। वॉर्न ने 45 ओवर में 150 रन दिए और रवि शास्त्री के रूप में अपना पहला विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment