Thursday, October 1, 2020

IPL 2020 Purple Cap Holder: आईपीएल 2020 में इस गेदबाज के पास है पर्पल कैप September 30, 2020 at 10:49PM

नई दिल्ली दिल्ली कैपटिल्स के गेंदबाज कगिसो रबाडा इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। साउथ अफ्रीका के इस युवा तेज गेंदबाज के सिर पर इस समय है जो आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज को दी जाती है। रबाडा ने तीन मैचों में 7 विकेट लिए हैं। हालांकि मोहम्मद शमी ने भी सात विकेट लिए हैं लेकिन गेंदबाजी औसत और इकॉनमी के मामले में रबाडा आगे हैं। रबाडा ने जहां 10.71 रन प्रति विकेट के हिसाब से गेंदबाजी की है वहीं शमी का औसत 11.71 का है। इतना ही नहीं रबाडा बेहद किफायती भी रहे हैं। उन्होंने 6.25 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है वहीं शमी ने 7.45 रन प्रति ओवर।
रैंक खिलाड़ी टीम मैच विकेट BBI इकॉनमी
1 कगिसो रबाडा दिल्ली केपिटल्स 3 7 3/26 6.25
2 मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब 3 7 3/15 7.45
3 सैम करन चेन्नै सुपर किंग्स 3 5 3/33 7.33
4 युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 3 5 3/18 7.58
5 ट्रेंट बोल्ट मुंबई इंडियंस 3 5 2/30 7.67
सैम करन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और शेल्डन कॉटरेल ने पांच-पांच विकेट लिए हैं और वह इस लिस्ट में उनके बाद आते हैं। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा और ऐसे में शमी के पास रबाडा से आगे निकलने का सुनहरा मौका होगा।

No comments:

Post a Comment