Thursday, October 1, 2020

MI vs KXIP: अबु धाबी में पोलार्ड का कमाल, पंजाब के खिलाफ मचाया धमाल October 01, 2020 at 05:09PM

अबु धाबी रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर शानदार वापसी की। टूर्नमेंट में यह उसकी 4 मैचों में दूसरी जीत है, जिसकी बदौलत वह पॉइंट्स टेबल (रन रेट के आधार पर) में टॉप पर पहुंच चुकी है। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा (70), (47*) और हार्दिक पंड्या (30*) की बदौलत 4 विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में पंजाब टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पढ़ें, रोहित ने 45 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं, पोलार्ड ने 20 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगात हुए नाबाद 30 रन बनाए। पोलार्ड और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 67 रन जोड़े। पोलार्ड को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने जीत के बाद कहा, 'अच्छा लगता है। जाहिर है कि हम आखिरी गेम हार गए थे, इसलिए हम वापसी करना चाहते थे। 15 ओवर के बाद हम 100 रन बना चुके थे, इसलिए तब रनगति बढ़ाने की जरूरत थी।' उन्होंने कहा, 'खेल का विश्लेषण करने की कोशिश करें। हमें पता था कि हमारे पास स्पिनरों के कुछ ओवर हैं, और हम उनके खिलाफ जीत दर्ज कर सकते हैं। अच्छा लगा हार्दिक पंड्या को बेहतरीन अंदाज में खेलते देखना। आप चाहते हैं कि वह बाहर आएं और हिट करें। अब शारजाह में बेहतर करने पर नजर है लेकिन हमें स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत है ना कि मैदान।' कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद हार्दिक और पोलार्ड की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए थे, लेकिन हम जानते थे कि पंजाब टीम के खिलाफ बैक एंड पर काम करना होगा। हार्दिक और पोलार्ड ने ही उन रनों को हासिल किया, जो अंत में बने। उन्होंने ऐसा कई मौकों पर किया है। उनका फॉर्म में होना अच्छा है। कुल मिलाकर बल्लेबाजी के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं।'

No comments:

Post a Comment