Thursday, October 1, 2020

शमी को चौका जड़ते ही रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट-रैना की खास लिस्ट में शामिल October 01, 2020 at 04:12AM

अबु धाबीमुंबई इंडियंस के कप्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक नया कीर्तिमान बना लिया है। वह आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज () बन गए हैं। गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अबु धाबी में यह कीर्तिमान साहिल किया। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस आंकड़े से चूक गए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ रोहित ने 8 रन की पारी खेली थी, जिससे वह 5000 के आंकड़े से महज दो रन दूर रह गए थे। अब अबु धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने पारी में अपनी पहली ही गेंद (पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद) पर मोहम्मद शमी को चौका जड़ते हुए आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। बता दें कि रोहित को इस मैच से पहले आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 90 रनों की जरूरत थी। विराट और रैना के बाद तीसरे बल्लेबाज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली ने 180 मैचों में 5430 रन के साथ सबसे ऊपर हैं। इसके बाद चेन्नै सुपर किंग्स के सुरेश रैना का नंबर आता है। जिन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं ऐसे में रोहित के पास विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर आने का मौका होगा। यह रेकॉर्ड भी है खास रोहित ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ के साथ की। वह पहले मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे, लेकिन ओपनिंग करने के बाद उनके रेकॉर्ड शानदार हो गए। इसके साथ ही रोहित ने इस पारी के दौरान आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे कर लिए। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इस लीग में 200 छक्के पूरे किए थे। धोनी ने 193 मुकाबलों में 212 छक्के लगाए हैं। क्रिस गेल IPL में सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे आगे हैं जिन्होंने 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। इसके बाद एबी डी विलियर्स ने 157 मैचों में 219 छक्के लगाए हैं। रोहित आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं।

No comments:

Post a Comment