Friday, September 25, 2020

IPL: विराट कोहली पर लगा 12 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है वजह September 25, 2020 at 01:14AM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच में दो कैच छोड़े, जो टीम की हार की बड़ी वजह बनी। अब इसके बाद उनपर धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में कहा, 'बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर उनकी टीम के किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धीमी ओवर गति के चलते जुर्माना लगाया गया है।' बयान में बताया गया है, 'आईपीएल के नियमों के मुताबिक यह ओवर रेट संबंधी टीम का पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख का जुमार्ना लगाया गया है।' कोहली ने गुरुवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। पढ़ें- पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने नाबाद 132 रनों की पारी खेली थी। पंजाब की पारी एक घंटे 50 मिनट से ज्यादा चली थी। 207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने वाली बैंगलोर 19वें ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई थी। बैंगलोर को अपने अगले मैच में सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। वहीं पंजाब को रविवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है।

No comments:

Post a Comment