Friday, September 25, 2020

धोनी ने कई बार लगाई है नैया पार इसी वजह से उठ रहे हैं चेन्नै के रनचेज पर सवाल: हर्षा भोगले September 25, 2020 at 06:16PM

दुबई चेन्नै सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 3 विकेट पर 175 बनाए लेकिन जवाब में चेन्नै सुपर किंग्स ने सात विकेट पर 131 रन बनाए। आईपीएल के इस सीजन में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर रहे हैं। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि अभी तक हुए सात में से छह मैचों में पहले में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि लगातार दो मैचों में चेन्नै की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई है। दिल्ली के खिलाफ हार के बारे में हर्षा ने कहा कि चेन्नै कभी टारगेट का पीछा करती हुई नजर ही नहीं आई। टीम ने पूरे मैच में जज्बा नहीं दिखाया। भोगले ने यह भी कहा कि कोई दूसरी टीम होती तो इतने सवाल नहीं पूछे जाते। चेन्नै के बारे में इसलिए यह सब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उनके पास है। धोनी कई बार इतिहास में टीम को मुश्किल हालात से निकालते लाए हैं और इसी वजह से अगर चेन्नै स्कोर हासिल नहीं कर पा रही है तो सवाल उठने लाजमी हैं। साइमन डूल ने भी इसी बातचीत में कहा कि चेन्नै के कई खिलाड़ी कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलते हैं और इसका असर नजर आ रहा है। उन्होंने वॉटसन का उदाहरण दिया जो साल में सिर्फ कुछ ही टूर्नमेंट खेलते हैं। डूल ने यह भी कहा कि टीम को सुरेश रैना और अंबाती रायुडू की कमी भी खली। रैना इस बार आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं और रायुडू चोट के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं थे।

No comments:

Post a Comment