Thursday, September 17, 2020

T20: बाबर आजम का शतक, सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज September 17, 2020 at 06:18PM

नई दिल्ली पाकिस्तानी बल्लेबाज () ने गुरुवार को अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। आजम इन दिनों इंग्लैंड में हैं और वह यहां समरसेट की ओर से वाइटालिटी टी20 ब्लास्ट में खेल रहे हैं। ग्लैमॉर्गन के खिलाफ यहां बैटिंग पर उतरे आजम ने सिर्फ 62 बॉल में नाबाद 114 रन जड़ दिए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी बरसाए। इस युवा बल्लेबाज का टी20 क्रिकेट में यह चौथा शतक है। इस टी20 लीग में बाबर सीजन का अपना 5वां मैच खेल रहे थे। इससे पहले वह अपनी पिछली 3 पारियों (6, 0, और 10) में फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके बाद फैन्स उनकी खूब आलोचना कर रहे थे। इस पारी में भी उन्हें 10 रन के निजी स्कोर पर एक जीवनदान मिला, जिसके बाद बाबर ने यह कमाल की पारी अपने नाम की। ओपनिंग करने उतरे 25 वर्षीय आजम ने यहां पारी के 11वें ओवर में 34 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके बाद पारी के 19वें ओवर में इस बल्लेबाज अपना शतक पूरा किया। उनके शतक की दूसरी फिफ्टी सिर्फ 23 बॉल पूरी हुई। इस बल्लेबाज ने चौथे विकेट के लिए लुईस गोल्डवर्दी (38*) के साथ 110 रन की अविजित साझेदारी कर समरसेट का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 183/3 पर पहुंचा दिया। 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लैमॉर्गन की टीम सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। आजम को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले बाबर आजम का टी20 का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 102 रन था। इस पारी की बदौलत टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले वह दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। आजम ने अपने टी20 करियर के 151वें मैच में यह मुकाम हासिल किया। इस फेहरिस्त में नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (132 मैच) और नंबर दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श (144) का नाम अंकित है।

No comments:

Post a Comment