Thursday, September 17, 2020

IPL में सट्टेबाजी पर नजर, BCCI ने किया इस कंपनी से करार September 16, 2020 at 10:01PM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग का अगला सीजन यूएई में 19 सितंबर से शुरू होना है। यदि इस लीग में कोई सट्टेबाजी के बारे में सोच भी रहा है तो उसे सचेत हो जाना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सट्टेबाजी से जुड़ी अनियमितताओं का पता लगाने के लिए स्पोर्टराडार की सेवाएं ली हैं। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला जाना है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा। एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अनुबंध के तहत आईपीएल-2020 के सभी मैचों पर स्पोर्टरडार की इंटीग्रिटी सेवाओं की नजर रहेगी ताकि सट्टेबाजी का पता लगाया जा सके।’ इसमें कहा गया है, ‘स्पोर्टरडार बीसीसीआई को जोखिम आकलन भी देगा और इसकी खुफिया तथा जांच सेवाओं का भी जरूरत पड़ने पर बोर्ड इस्तेमाल कर सकेगा।’ इससे पहले भी आईपीएल में सट्टेबाजी की खबरें सामने आई थीं जिस पर कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment