Monday, September 14, 2020

कार्तिक और रसेल के बीच विवाद? मेंटॉर हसी ने दिया यह जवाब September 14, 2020 at 12:25AM

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग का अगला सीजन शुरू होने में अब केवल कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में सभी टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और लगातार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच ऐसी खबरें आईं कि पूर्व आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर के बीच मनमुटाव चल रहा है। अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और केकेआर के मेंटॉर डेविड हसी ने इस पर जवाब दिया है। केकेआर ने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद अपनी कोचिंग टीम में बदलाव किए। कुछ खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया लेकिन कार्तिक को बरकरार रखा गया। देखें, अपने करियर में 300 से ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले डेविस हसी ने कहा कि रसेल और कार्तिक के बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है। 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नहीं है बल्कि थोड़ा बहुत उनके बीच ब्रोमांस है। उन्होंने कहा, 'कार्तिक और रसेल एक दूसरे के काफी करीब हैं, जो टीम के लिए अच्छा है। कार्तिक हमेशा अपने खिलाड़ियों को सपॉर्ट करते हैं जो बेहतरीन लीडरशिप का उदाहरण है। कार्तिक को सिर्फ मैच जीतने से मतलब होता है।' आईपीएल के पिछले सीजन में केकेआर को लगातार मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रसेल ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी की आलोचना की और कहा था कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर नहीं भेजा गया। कार्तिक की अगुआई वाली टीम केकेआर पिछले साल पांचवें स्थान पर रही और प्लेऑफ में जगह तक नहीं बना सकी। केकेआर ने पिछले सीजन में 14 में से कुल 6 मुकाबले मुकाबले जीते और आठ मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी। इस साल यूएई में 19 सितंबर से शुरू होने वाले सीजन में केकेआर टीम अपने अभियान की शुरुआत 23 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी।

No comments:

Post a Comment