Monday, September 14, 2020

डिविलियर्स ने कहा- विराट ने सामने आकर टीम को लीड कर उदाहरण पेश किया, उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान September 14, 2020 at 12:20AM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम के सीनियर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कप्तान विराट कोहली से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि आरबीसी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है। इसका श्रेय कोहली को जाता है। उन्होंने सामने आकर टीम को लीड करते हुए उदाहरण सेट किया है। उनके जैसे कप्तान को फॉलो करना आसान होता है।

इस बार कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स आरसीबी टीम से खेलते हैं, जिसके कप्तान कोहली ही हैं।

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया
आरसीबी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें डिविलियर्स ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक महीने पहले से ही आईपीएल को लेकर सबकुछ क्लियर हो गया था। बीसीसीआई ने शानदार काम किया है। हम भी आईपीएल खेलने के लिए काफी उत्साहित थे। मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं।’’

टीम ने कड़ी मेहनत की
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। ऐसा लगता है कि जैसे हम सभी ने कड़ी मेहनत वाला यह माहौल खरीदा है। इस तैयारी का पूरा श्रेय कोहली को जाता है। वे उदाहरण पेश कर हुए सामने आकर टीम को लीड करते हैं। जब आपके पास ऐसा कप्तान होता है, तो उसे फॉलो करना काफी आसान हो जाता है।’’

आरसीबी के पास प्लेइंग इलेवन के लिए काफी ऑप्शन
डिविलियर्स ने कहा, ‘‘इस बार कुछ अलग सा महसूस हो रहा है। ऑप्शन के तौर पर हमारे पास पर्याप्त बैकअप है। विराट और कोच बेस्ट प्लेइंग इलेवन को सिलेक्ट कर सकते हैं। हमारे पास बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग जैसे सभी क्षेत्रों में काफी ऑप्शन है।’’

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
साउथ अफ्रीकी डिविलियर्स ने आईपीएल के 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.95 का रहा है। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने टूर्नामेंट में 177 मैच खेले, जिसमें 37.85 की औसत से सबसे ज्यादा 5412 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने 154 मैच में 4395 रन बनाए हैं। वहीं, आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नाम 177 मैच में सबसे ज्यादा 5412 रन दर्ज हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment