Monday, September 14, 2020

IPL 2020- दीपक चाहर पर काफी निर्भर करते हैं महेंद्र सिंह धोनी: अजीत आगरकर September 13, 2020 at 08:00PM

नई दिल्ली सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की गैरमौजूदगी में तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए थोड़ी मुश्किल तो बढ़ी है। ऐसी परिस्थिति में टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर दारोमदार काफी बढ़ गया है। यूएई (IPL in UAE) पहुंचने के साथ ही चेन्नै की टीम कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रही है। रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के हटने के अलावा दल के 13 सदस्य- जिसमें दो खिलाड़ी शामिल थे- कोरोना वायरस (Covid-19) की चपेट में आ गए। हालांकि इसमें से 11 रिकवर हो चुके हैं लेकिन एक रुतराज गायकवाड़ को एक बार फिर कोविड-19 के टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। वह टीम के शुरुआती दो मैच मिस करने पड़ेंगे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर () भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ित थे लेकिन वह रिकवर हो गए। साल 2018 में (IPL) में वह सबकी नजर में आए। इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनाई। हालांकि वह फिट हो चुके हैं लेकिन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज () उनकी फिटनेस को लेकर फिक्रमंद हैं। आगरकर का लगता है कि चाहर को तैयारी करने का पूरा वक्त नहीं मिला है। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि चाहर पर काफी निर्भर करते हैं और ऐसे में उनकी फिटनेस काफी मायने रखती है। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में आगरकर ने कहा, 'जहां तक चाहर की बात है, मैं जानता हूं कि धोनी उन पर काफी निर्भर करते हैं। नई गेंद से शुरुआत करनी हो या पारी के अंत में लेकिन जब आपने काफी वक्त से क्रिकेट नहीं खेला होता है, जैसाकि इन खिलाड़ियों ने नहीं खेला है, ऊपर से इन्हें कोरोना पॉजीटिव होने के बाद अतिरिक्त समय क्वॉरनटीन में गुजारना पड़ा, आपको तैयारी करने का काफी कम वक्त मिलता है।' आगरकर ने आगे कहा, 'लेकिन उम्मीद है कि फिटनेस का स्तर अच्छा होगा, यह अपने स्किल्स को ठीक करने और कुछ गेंदबाजी करने की बात है। मैं आशा करता हूं कि प्रैक्टिस मैच खेलने से उन्हें फायदा होगा और वह मैच के लिए तैयार होंगे।'

No comments:

Post a Comment