Sunday, September 13, 2020

देखिए, कैसे शेन वॉर्न ने फेंकी थी असाधारण 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' September 12, 2020 at 10:39PM

नई दिल्लीदुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर आज (13 सितंबर 2020) अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्न के नाम वैसे तो कई रेकॉर्ड हैं, लेकिन उन्होंने 27 साल पहले एक बेहद खास गेंद फेंकी थी, जिसे '' कहा गया। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले वॉर्न के इस फॉर्मेट में 708 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने साल 1993 में एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल ऑफ द सेंचुरी () फेंकी थी। तब ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इंग्‍लैंड दौरे पर थी, जहां मैनचेस्‍टर में वॉर्न ने एक ऐसी गेंद फेंकी थी, जिसे असाधारण कहा गया। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 289 रन बना सकी। इंग्लैंड की पहली पारी में चार रन के निजी स्कोर पर खेल रहे गेटिंग उस बॉल ऑफ द सेंचुरी का शिकार बने। वॉर्न की गेंद लेग स्‍टंप के बाहर पिच हुई, गेटिंग को लगा गेंद उनके पीछे से निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेंद इतना ज्यादा टर्न हुई कि उसने पिच होने के बाद गेटिंग का लेग स्‍टंप ही उड़ा दिया। 1992 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्न ने अपने इंटरनैशनल करियर में 1001 विकेट लिए। उनके नाम वनडे में 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। वॉर्न ने इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी थी।

No comments:

Post a Comment