Sunday, September 13, 2020

US Open 2020: ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम बने चैंपियन, रोमांचक मुकाबले में ज्वेरेव को हराया September 13, 2020 at 03:10PM

न्यू यॉर्क ऑस्ट्रिया के 27 साल के टेनिस स्टार डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। बेहद रोमांचक और मैराथन खिताबी मुकाबले में उन्होंने जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से मात दी। यूएस ओपन में 71 साल बाद हुआ ऐसा टाइब्रेक के जरिए विजेता का फैसला हो पाया। 71 सालों बाद यूएस ओपन के फाइनल में शुरुआती दोनों सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले पांचो गोंजालेज ने 1949 में यह करिश्मा किया था। दो बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूके थे थीम दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने सेमी फाइनल में पिछले साल के उपविजेता दानिल मेदवेदेव को 6-2, 7-6 , 7-6 से हराया। थीम दो साल पहले फ्रेंच ओपन फाइनल में रफेल नडाल से हारे थे जबकि इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में उन्हें नोवाक जोकोविच ने मात दी थी। ज्वेरेव ने दी कड़ी टक्कर 23 साल के ज्वेरेव पिछले 10 साल में ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी थे लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमी फाइनल में उन्होंने बस्टा को 3-6, 2-6, 6-3 , 6-4, 6-3 से हराया था। नौ साल पहले रोजर फेडरर के हाथों दो सेट गंवाने के बाद नोवाक जोकोविच ने इसी तरह वापसी की थी। उसके बाद से यह कमाल करने वाले ज्वेरेव पहले खिलाड़ी रहे।

No comments:

Post a Comment