Sunday, September 13, 2020

बिलिंग्स बोले, स्टोक्स की वापसी के बाद टीम में अपनी जगह बचाना मुश्किल September 12, 2020 at 11:23PM

मैनचेस्टरआयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला ने स्वीकार किया कि स्टार खिलाड़ी की वापसी के बाद वनडे टीम में उनके बने रहने की संभावना नहीं है। केंट काउंटी टीम के 29 साल के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को 118 रन की पारी खेली। उनकी पहली शतकीय पारी हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुई। पिछले महीने जो डेनली के चोटिल होने के बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए एकदिवसीय टीम में शामिल किया था। तब उन्होंने नाबाद 67 रन बनाए थे जो उस समय उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। इंग्लैंड को विश्व चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स अभी न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ हैं। वह इयोन मॉर्गन की टीम में वापसी के लिए तैयार है। देखें, बिलिंग्स ने कहा कि उनके आने के बाद वह प्लेइंग-XI में अपनी जगह गंवा सकते हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘टीम में जगह पक्की करने के मामले में यह इस समय दुनिया की सबसे मुश्किल टीमों में से एक है।’ इंग्लैंड के लिए 2015 में पदार्पण करने के बाद 19 वनडे और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘बेन स्टोक्स यहां नहीं हैं और कितने भी रन बनाने के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी जगह बरकरार रखूंगा।’ बिलिंग्स हालांकि भविष्य में किसी भी मौके के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘जब तक आप अपने आप को तैयार रखते है, तब तक आपको कभी नहीं पता होता है कि कब मौका मिल जाए।’

No comments:

Post a Comment