Friday, September 11, 2020

दुनिया भर की माताएं मुझसे और सेरेना से लेंगी प्रेरणा: अजारेंका September 10, 2020 at 11:52PM

न्यूयॉर्क () को उम्मीद है कि मां बनने के बाद उनके और () के प्रदर्शन से दुनिया भर की माताएं अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरणा लेंगी। अजारेंका ने सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां वह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। यह किसी एक ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट में पहला अवसर था, जब मां बन चुकी दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। इस टूर्नमेंट में कुल 9 ऐसी खिलाड़ी खेल रही थीं जो मां बन चुकी हैं। अजारेंका ने 2016 में बेटे को जन्म दिया था और उन्होंने कहा कि मां बनना उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल था लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, 'मैं कोर्ट पर टेनिस खिलाड़ी हूं। मैं कोर्ट पर कभी हार नहीं मानने वाली खिलाड़ी हूं।' उन्होंने कहा, 'माता-पिता की भूमिका निभाना सबसे मुश्किल काम है। इसलिए एक बार जब आप इसमें संतुलन पैदा कर देते हो तो फिर आप कुछ भी कर सकते हो।' सेरेना की इस हार से 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रेकॉर्ड की बराबरी करने की एक और कोशिश नाकाम हो गई। अजारेंका फाइनल में 2018 की यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका से भिड़ेगी।

No comments:

Post a Comment