Wednesday, September 9, 2020

'इस बार IPL में कम लगेंगे चौके-छक्के, पंड्या-पोलार्ड को भी होगी मुश्किल' September 09, 2020 at 06:42PM

नई दिल्ली दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2020) शुरू होने में अब करीब एक सप्ताह का समय ही बाकी है। इस बार कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस के चलते यह लीग बायो सिक्योर माहौल में यूएई में आयोजित हो रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस लीग पर अभी से अपनी भविष्यवाणियां शुरू कर दी हैं कि इस बार खेल का रोमांच कैसा रहेगा और इस लीग में इस बार बैटिंग हावी रहेगी या फिर बोलिंग। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान () ने भी इस पर अपनी राय रखी है। रमीज राजा ने कहा कि इस बार वे टीम टीमें इस लीग में कामयाब होती दिखेंगी, जिनका स्पिन बोलिंग विभाग मजबूत है। उन्होंने कहा कि यूएई की धीमी पिचों पर उन बल्लेबाजों को बैटिंग करने में मुश्किलें पेश आएंगी, जो लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए और तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। रमीज राजा ने यहां पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल), पोलार्ड (कायरन) और क्रिस लिन जैसे हिटर्स का नाम लिया। रमीज राजा पाकिस्तानी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सवेरा पाशा के यूट्यूब चैनल क्रिक कास्ट पर चर्चा कर रहे थे। रमीज ने कहा कि बायो सिक्योर माहौल में अपने घर से दूर क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। बिना दर्शकों के इस टी20 लीग का रोमांच काफी हल्का दिखाई देगा, क्योंकि कोलकाता, बैंगलोर और मुंबई जैसी टीमों के लिए उनका होम क्राउड मुश्किल परिस्थितियों में उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे हिसाब से इस सीजन टीम सिलेक्शन काफी अलग होगा। तेज गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी और इसी वजह से काफी विविधताएं प्लेइंग XI में देखने को मिल सकती हैं।' बता दें रमीज राजा 6 सीजन तक आईपीएल में कॉमेंट्री कर चुके हैं।

No comments:

Post a Comment