Tuesday, September 8, 2020

देखें, आदिल रशीद की गुगली पर गच्चा खा गए फिंच, यूं हुए क्लीन बोल्ड September 08, 2020 at 07:39PM

नई दिल्ली मंगलवार को साउथैम्टन के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रही थीं। इस मैच 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अचानक लड़खड़ाती दिखने लगी थी। पहले से ही सीरीज में दो मैच गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया के मिडल ऑर्डर के फिर से चरमराने के चलते उसकी सांसे एक बार फिर अटक गई थीं। 70 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाने वाली कंगारू टीम ने इंग्लैंड के लेग स्पिनर के सामने घुटने टेक दिए थे। उन्होंने इस मैच में 3 शिकार कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। हालांकि बाद में मिशेल मार्श और एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथ जीत फिसलने नहीं दी। पारी का 11वां ओवर फेंकने आए आदिल रशीन ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट झटककर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। रशीद ने यहां बल्लेबाजी पर सेट हो चुके कप्तान (39) को अपनी गुगली में फांस लिया। फिंच ने इस गेंद को लेग स्पिन के लिए खेला था और उनका बैट गेंद का टप्पा पड़ने के बाद लेग स्पिन के लिए बाहर की ओर चला गया। लेकिन रशीद की चतुराई भरी गुगली को वह भांप नहीं पाए और इसे पड़ने और समझने में वह गच्चा खा गए। गेंद बैट और पैड के बीच में बन चुके बड़े दरवाजे से होकर सीधे लेग स्टंप पर जा टकराई। फिंच निराश होकर पविलियन लौट रहे थे। इससे 2 गेंद पहले ही इसी ओवर में उन्होंने अपनी गुगली पर ग्लेन मैक्सवेल को चलता किया था। एक वक्त 70 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 87 पर 4 आउट थे। राशिद ने अपने अगले ओवर में स्टीव स्मिथ को भी आउट कर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। कंगारू टीम सीरीज के पहले दो मैच हारकर सीरीज और अपनी टी20 क्रिकेट में अपनी नंबर 1 की रैंकिंग पहले ही गंवा चुकी थी। लेकिन नंबर की पॉजिशन दोबारा वापस पाने का उसके पास यहां मौका था। ऑस्ट्रेलिया को नंबर का ताज पाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। हालांकि मिशेल मार्श ने एगर के साथ मिलकर उन्हें जीत दिलाई।

No comments:

Post a Comment