Tuesday, September 8, 2020

शेन वॉर्न की CA से अपील, मेलबर्न में ही हो भारत-ऑस्ट्रेलिया का बॉक्सिंग डे टेस्ट September 07, 2020 at 10:00PM

नई दिल्ली दुनिया के महान लेग स्पिनर () ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील की है कि वह प्रतिष्ठित मैच को कोविड- 19 (Covid- 19) के चलते मेलबर्न शहर से कहीं और शिफ्ट न करे। इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया को यह टेस्ट मैच खेलना है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का विक्टोरिया राज्य में कुछ ज्यादा ही प्रकोप देखने को मिल रहा है, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी के लिए किसी अन्य विकल्प पर सोच रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस सप्ताह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल घोषित करना है, इस दौरे पर टीम इंडिया को यहां 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) को यह डर है कि कहीं उससे कोविड- 19 के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी न छिन जाए। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'फुटबॉल के बाद क्रिकेट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है और ऑस्ट्रेलिया के खेल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे टेस्ट सबसे बड़ा अवसर है। हमें इस साल इसे एमसीजी में ही रखने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दूं- मेलबर्न कप और एएफएल जीएफ (ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग) ऑस्ट्रेलिया में अगले बड़े कार्यक्रम हैं।' इस बार टीम इंडिया का यह बहुप्रतीक्षित दौरा दिसंबर से शुरू होगा। पहली बार टीम इंडिया विदेशी जमीन पर डे-नाइट टेस्ट खेलेगी, जिसके एडिलेड या ब्रिसबेन में आयोजित होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कैलेंडर के हिसाब से हर बार 26 दिसंबर को आयोजित होने वाला यह टेस्ट मैच परंपरागत रूप से मेलबर्न में ही खेला जाता है। लेकिन इस बार कोविड- 19 के चलते ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह एडिलेड या ब्रिसबेन में आयोजित हो सकता है।

No comments:

Post a Comment