Tuesday, September 8, 2020

England vs Australia: मार्श के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया, फिर नंबर वन September 08, 2020 at 04:47PM

साउथम्टन ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। मंगलवार को हुए मैच में जीतकर हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर नंबर वन के पायदान पर कब्जा कर लिया। हालांकि इंग्लैंड ने पहले ही शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ने 39 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रोज बाउल में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने 146 रन का टारगेट था। इंग्लैंड ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर नंबर वन की रैंकिंग हासिल की थी लेकिन उसे बरकरार रखने के लिए उसे सीरीज का आखिरी मैच जीतना भी जरूरी था। मार्च के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली सीरीज इस सीरीज से ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। मार्च में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था। घरेलू मैदान पर इंग्लैंड का विजयी सफर जारी इंग्लैंड के लिए जुलाई से शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सकारात्मक सफर जारी है। वह ऑस्ट्रेलिया से पहले वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत चुका है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। स्टार्क की कसी हुई गेंदबाजी मंगलवार को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने धीमी शुरुआत के बाद 44 गेंद पर 55 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 145 का स्कोर खड़ा किया। यह इस सीरीज का सबसे कम स्कोर रहा। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कसी हुई गेंदबाजी की और चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया की तेज शुरुआत इंग्लैंड ने लिए पारी के अंत में जो डेनली ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 29 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की और शुरुआती सात ओवरों में दस रन प्रति ओवर के हिसाब से बल्लेबाजी की। इसके बाद कंगारू टीम के लिए जीत काफी आसान हो गई। ऑस्ट्रेलियाई मिडल ऑर्डर लड़खड़ाया हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी बीच में लड़खड़ा गई जब 70 रन पर एक विकेट से उसका स्कोर 100 रन पर पांच विकेट हो गया। आदिल रशीद की लेग स्पिन के सामने कप्तान आरोन फिंच (39), ग्लेन मैक्सवेल (6) और स्टीव स्मिथ (3) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मार्श और एश्टन एगर (16) के बीच हुई 46 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत तकर पहुंचाया। फिंच ने कहा, मार्श ने लगाई नैया पार मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने पहले और आखिरी मैच में टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ाने पर कहा, 'हम जानते हैं कि हमने पहले मैच में सब बिगाड़ दिया था लेकन आज हमने अधिकतर मुकाबले में अच्छी बैटिंग की। यह अच्छी बात रही कि मार्श और एगर ने इस बार हमें जीत दिला दी। कुछ जगह हैं जहां हमें सुधार करने की जरूरत है, खास तौर पर बीच के ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए।' शुक्रवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज इंग्लैंड के लिए इस मैच में स्टार बल्लेबाज जोस बटलर और नियमित कप्तान इयॉन मॉर्गन नहीं खेल रहे थे वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया था। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का आगाज शुक्रवार से होगा।

No comments:

Post a Comment