Tuesday, September 8, 2020

विराट और एबी डिविलयर्स के बीच फुटबॉल मुकाबला September 07, 2020 at 10:41PM

दुबईफुटबॉल बीते कुछ अर्से में वॉर्म-अप का अहम हिस्सा बन चुकी है। फिर चाहे वह टीम इंडिया की प्रैक्टिस हो या फिर फ्रैंचाइजी की। खिलाड़ी वॉर्म-अप के दौरान आपको फुटबॉल खेलते हुए नजर आ जाते हैं। मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच शंकर बसु () ने बताया कि फुटबॉल बीते करीब छह सात साल से फ्रैंचाइजी के ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है। फुटबॉल सेशन की बात करें तो बसु ने बताया कि पहले दिन जब पूरी टीम इकट्ठा होती है तो हम एक फुटबॉल मैच खेलते हैं। और इस बार पहले दिन के ट्रेनिंग सेशन में के हॉट डॉग्स और के कूल कैट्स के बीच मुकाबला हुआ। इस गेम में थोड़ा सा बदलाव किया गया था। इसमें कोई गोलकीपर नहीं था लेकिन एक डी था। बसु ने साफ किया कि टीम के हर साथी को आगे बढ़कर इसमें बराबर प्रतिस्पर्धी भाव से हिस्सा लेना था। खेल को वास्तविकता के करीब लाने के लिए डेल स्टेन को रेड कार्ड और मोहम्मद सिराज को येलो कार्ड दिखाया गया। बसु ने यह भी खुलासा किया कि एक स्ट्रेंथ ऐंड कंडीशनिंग कोच होने के नाते, उन्हें क्रिकेटर्स के वॉर्म-अप के लिए फुटबॉल पसंद नहीं है। लेकिन कभी-कभार इसकी इजाजत दे देते हैं। ऐसा ही वह भारतीय टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान भी करते थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फिलहाल 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारियों में जुटी है। कोहली की कप्तानी वाली टीम अपना पहला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलेगी।

No comments:

Post a Comment