Thursday, September 3, 2020

'हरियाणा का छोरा' है सुमित नागल, हारकर भी मिले 73 लाख September 03, 2020 at 04:55PM

यूएस ओपन के दूसरे राउंड में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था। नागल को हालांकि सीधे सेटों में शिकस्त मिली और थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया।

वर्ल्ड रैंकिंग में 124वें नंबर पर मौजूद भारत के टेनिस स्टार सुमित नागल ने यूएस ओपन के पहले दौर का मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने घरेलू खिलाड़ी ब्रैडली क्लैन को 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी और दूसरे राउंड में जगह बनाई। हालांकि दूसरे राउंड में उन्हें डोमिनिक थीम ने हरा दिया।


'हरियाणा का छोरा' है सुमित नागल, जानें- भारत की इस टेनिस सनसनी के बारे में सब कुछ

यूएस ओपन के दूसरे राउंड में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था। नागल को हालांकि सीधे सेटों में शिकस्त मिली और थीम ने 6-3, 6-3, 6-2 से मुकाबला अपने नाम किया।



​7 साल बाद यूएस ओपन में किसी भारतीय ने जीता पुरुष एकल मैच
​7 साल बाद यूएस ओपन में किसी भारतीय ने जीता पुरुष एकल मैच

सात साल बाद यह पहला मौका था, जब किसी भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी ने यूएस ओपन में कोई मैच जीता था। सुमित से पहले 2013 में सोमदेव देववर्मन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नागल का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम से था, लेकिन भारतीय खिलाड़ी दूसरे राउंड में ही हार गया।



थीम ने लगातार सेटों में जीता मुकाबला, नागल को हारकर भी मिले 73 लाख रुपये
थीम ने लगातार सेटों में जीता मुकाबला, नागल को हारकर भी मिले 73 लाख रुपये

दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दूसरे राउंड में सुमित नागल को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से मात दी और अगले दौर में जगह बना ली। सुमित नागल भले ही दूसरे राउंड तक पहुंचे, लेकिन हारकर भी उन्हें करीब 73 लाख रुपये मिले।



हरियाणा के झज्जर में हुआ जन्म
हरियाणा के झज्जर में हुआ जन्म

सुमित नागल का जन्म हरियाणा के झज्जर में 16 अगस्त 1997 को हुआ था। उन्होंने लड़कों के वर्ग में साल 2015 में विंबलडन डबल्स खिताब जीता था और तब सुर्खियों में आए थे।



महेश भूपति की पड़ी थी नजर
महेश भूपति की पड़ी थी नजर

सुमित नागल पर दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की नजर पड़ी और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को अपनी अकैडमी में टेनिस के गुर सीखने का मौका दिया। इसके बाद नागल को जर्मनी में टेनिस की ट्रेनिंग मिली। वह कोरोना के कारण जर्मनी में ही फंस गए थे, हालांकि उन्होंने वहां अपनी टेनिस प्रतिभा को बेहतर किया।



यूएस ओपन-2019 में फेडरर के खिलाफ जीता था एक सेट
यूएस ओपन-2019 में फेडरर के खिलाफ जीता था एक सेट

साल 2019 के यूएस ओपन में उन्होंने सभी को उस वक्त चौंका दिया जब रोजर फेडरर के खिलाफ पुरुष एकल में एक सेट जीतने में कामयाब रहे। कई बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर ने हालांकि इस पहले राउंड के मुकाबले को जीता लेकिन वह भी नागल की प्रतिभा से हैरान हो गए थे।



अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डेविस कप टीम से हटाए गए थे
अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत डेविस कप टीम से हटाए गए थे

सुमित नागल ने साल 2016 में डेविस कप टीम में डेब्यू किया और वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मैच स्पेन के खिलाफ खेला, जो दिल्ली में आयोजित किया गया था। इसके एक साल बाद ही वह विवादों में घिर गए जब अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत उन्होंने डेविस कप टीम से हटा दिया गया।



No comments:

Post a Comment