Thursday, September 3, 2020

ICC करे विचार, गेंदबाजों को होगा बहुत फायदा: वकार यूनिस September 03, 2020 at 04:55PM

कराचीपाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज () ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद () को टेस्ट क्रिकेट में केवल एक ही ब्रांड की गेंद (Cricket Ball) के इस्तेमाल पर विचार करना चाहिए क्योंकि तेज गेंदबाजों को दुनिया भर में अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हुए तालमेल बिठाने में मुश्किल होती है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Board) हाल के इंग्लैंड दौरे पर ड्यूक गेंद (Duke Ball) से खेली जिसमें उसे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-1 से गंवानी पड़ी। यूनिस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के लिए एक कॉलम में लिखा, ‘मैं कई वर्षों तक ड्यूक गेंद (Duke Ball) का बड़ा हिमायती रहा लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी दुनिया में केवल एक ही ब्रांड की गेंद का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।’ इसे भी पढ़ें- उन्होंने लिखा, ‘यह मायने नहीं रखता कि कौन सा ब्रांड लेकिन (ICC) को यह फैसला करना चाहिए। गेंदबाजों के लिए दुनिया भर में विभिन्न प्रकार की गेंदों का इस्तेमाल कर सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है।’ ड्यूक के अलावा कूकाबुरा (Kookaboora) और एसजी (SG) गेंद अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस्तेमाल की जाती है। भारतीय टीम एसजी गेंदों का इस्तेमाल करती है तो इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्टंडीज ड्यूक गेंद और अन्य देश कूकाबुरा का इस्तेमाल करते हैं। आईसीसी (ICC) ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी के चलते गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। यूनिस ने कहा कि इंग्लैंड में मौसम के कारण इससे कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों को हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान सबसे बड़ी चुनौती लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से हुई। मुझे नहीं लगता की इंग्लैंड में मौसम को देखते हुए वास्तव में यह कोई बड़ा मुद्दा था।’

No comments:

Post a Comment