Thursday, September 3, 2020

हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी: जब टूटे घुटने से खेला था वर्ल्ड कप September 02, 2020 at 08:04PM

चाहे लाल गेंद का फॉर्मेट हो या फिर सफेद गेंद। टीम इंडिया के जब भी विकेट की दरकार होती है, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेझिझक स्विंग में मास्टर और रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमा देते हैं। ब्रेकथ्रू दिलाने में माहिर शमी टीम की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते हैं। जानें शमी के करियर की कुछ दिलचस्प बातें...

टीम इंडिया के स्विंग किंग मोहम्मद शमी (Happy Birthday Mohammed Shami) आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं शमी के कुछ यादगार लम्हे।


हैपी बर्थडे मोहम्मद शमी: जब टूटे घुटने से खेला था वर्ल्ड कप

चाहे लाल गेंद का फॉर्मेट हो या फिर सफेद गेंद। टीम इंडिया के जब भी विकेट की दरकार होती है, तो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेझिझक स्विंग में मास्टर और रफ्तार के सौदागर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमा देते हैं। ब्रेकथ्रू दिलाने में माहिर शमी टीम की उम्मीदों पर हमेशा खरे उतरते हैं। जानें शमी के करियर की कुछ दिलचस्प बातें...



डेब्यू मैच में ही बनाया रेकॉर्ड
डेब्यू मैच में ही बनाया रेकॉर्ड

जनवरी 2013 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी। यहां एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में शमी को अपने इंटरनैशनल करियर के आगाज का मौका मिला। पहले ही मैच में शमी ने धोनी ने 9 ओवर फेंकने का मौका दिया। इस दौरान शमी को भले ही एक विकेट मिला हो, लेकिन उन्होंने यहां 4 ओवर मेडन फेंककर अपनी ताकत का अहसास सभी को करा दिया। अपने डेब्यू मैच में 4 या इससे ज्यादा मेडन फेंकने वाले शमी दुनिया के 8वें औवर भारत के पहले गेंदबाज बने।



डेब्यू के बाद 2 साल में ही वर्ल्ड कप में मिला मौका
डेब्यू के बाद 2 साल में ही वर्ल्ड कप में मिला मौका

अपने डेब्यू के बाद शमी जल्दी ही टीम इंडिया के प्रमुख बोलिंग अस्त्र बन गए। ऑस्ट्रेलिया में 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप में वह भारतीय पेस अटैक में अहम भूमिका में थे। इस टूर्नमेंट में उन्होंने 7 मैच खेलकर 17 विकेट अपने नाम किए। इस टूर्नमेंट में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज थे।



टूटे घुटने से खेला 2015 वर्ल्ड कप
टूटे घुटने से खेला 2015 वर्ल्ड कप

उनका यह प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि वर्ल्ड के पहले मैच में ही उनके घुटने में चोट लग गई। शमी ने कई बार बताया है कि उस चोट के कारण वह मैच के बाद चल भी नहीं पाते थे। उन्होंने टूटे हुए घुटने से ही पूरा टूर्नमेंट खेला। तब डॉक्टर रोज उनके घुटने से फ्लूड निकालते थे, उन्हें रोजाना 3-3 पेन किलर खानी पड़ती थीं। शमी ने कहा है कि इतनी बुरी स्थिति का सामना उन्होंने कभी नहीं किया था।



वर्ल्ड कप में हैटट्रिक
वर्ल्ड कप में हैटट्रिक

अपने करियर में दो वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव रखने वाले शमी ने इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक लेने का कारनामा भी अपने नाम किया।



शमी का रेकॉर्ड
शमी का रेकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने अपने करियर में अभी तक 49 टेस्ट, 77 वनडे और 11 टी20I मैच खेले हैं। इनमें अभी तक उनके नाम क्रमश: 180, 144 और 12 (कुल 336 विकेट) दर्ज हैं।



किंग्स XI पंजाब के लिए खेल रहे हैं IPL
किंग्स XI पंजाब के लिए खेल रहे हैं IPL

इस बार यह तेज गेंदबाज किंग्स XI पंजाब के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं। शमी इस लीग में अभी तक 51टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम सिर्फ 40 विकेट ही दर्ज हैं।



No comments:

Post a Comment