Monday, August 24, 2020

5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारत के रोहन बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी पहले राउंड में ही बाहर, अब यूएस ओपन में उतरेंगे August 23, 2020 at 10:58PM

कोरोनावायरस के कारण 5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव की हार से शुरुआत हुई। यह जोड़ी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के डबल्स के पहले राउंड में ही हारकर बाहर हो गई।

इन्हें पिछले साल यूएस ओपन के डबल्स के रनर-अप रहे मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 4-6, 6-7(1) से हराया।

मार्च के बाद बोपन्ना का पहला मैच

बोपन्ना का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे।

यूएस ओपन में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद: बोपन्ना

बोपन्ना ने इस मैच के बाद कही कि यह काफी करीबी मुकाबला था और ईमानदारी से कहूं, तो 5 महीने बाद इस तरह के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। हमारा मुकाबला अच्छे खिलाड़ियों से था। हम हमारा लक्ष्य यूएस ओपन है। इसके लिए हम और बेहतर तैयारी करेंगे। यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोहन बोपन्ना(दाएं) का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला कॉम्पीटिटिव मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे। -फाइल

No comments:

Post a Comment