Monday, August 24, 2020

आईपीएल में डोपिंग रोकने के लिए नाडा का खास प्लान, कुल 50 डोप टेस्ट करेगी August 24, 2020 at 06:28PM

साबी हुसैन, नई दिल्ली भारत की नैशनल ऐंटी-डोपिंग एजेंसी () ने इंडियन प्रीमियर लीग () के लिए डोप टेस्टिंग प्रोग्राम तैयार कर लिया है। की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। टूर्नमेंट का फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। कुल पांच डोप कंट्रोल स्टेशन हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक नाडा यूएई () में कुल कुल मिलाकर पांच 'डोप कंट्रोल स्टेशन' यानी डीसीएस स्थापित करेगी। इसमें से तीन उन मैदानों पर बनाए जाएंगे जहां लीग के मैच खेले जाने हैं। यानी दुबई, अबू धाबी और शारजाह में, इसके अलावा ट्रेनिंग के लिए तय किए गए मैदान- आईसीसी अकादमी, दुबई और जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में भी एक-एक सेंटर बनाया जाएगा। सख्त होगी जांच, लिए जाएंगे 50 सैंपल नाडा के निदेशक, नवीन अग्रवाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि डोप कंट्रोल ऑफिसर्स को प्लेइंग वैन्यू पर 'इन-कॉम्पीटिशन' टेस्ट करने को कहा गया है वहीं 'आउट ऑफ कॉम्पीटिशन' जांच सख्त रूप से ट्रेनिंग साइट्स पर की जाएगी। टूर्नमेंट के दौरान क्रिकेटर्स के 50 सैंपल जमा किए जाएंगे। तीन टीमें, हर टीम में 5 सदस्य ऐंटी डोपिंग प्रोग्राम के लिए नाडा अधिकारियों और डीसीओ की तीन टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में कुल पांच सदस्य होंगे। इसमें एक नाडा का अधिकारी, दो लीड डीसीओ और यूएई की एंटी-डोपिंग संस्था के दो सदस्य शामिल होंगे। टीम के सदस्यों की भी होगी जांच ये तीन टीमें टुकड़ों में यूएई पहुंचेंगी। पहली टीम सितंबर के पहले सप्ताह में रवाना होगी। रवाना होने से पहले उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी। इसके बाद यूएई पहुंचने के बाद उनकी दोबारा कोविड-19 की जांच होगी।

No comments:

Post a Comment