Monday, August 24, 2020

आईपीएल काउंसिल के सदस्य यूएई पहुंचे; शेड्यूल इसी हफ्ते जारी होगा, स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगेंगी August 24, 2020 at 04:30PM

आईपीएल का मौजूदा सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। लेकिन अब तक इसका कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि इस हफ्ते टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें थोड़ी देरी हुई है। हम वैन्यू के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।

गवर्निंग काउंसिल के सदस्य और इवेंट टीम यूएई पहुंच चुकी है। हालांकि, जानकारी के मुताबिक पहला मैच पहले की तरह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। 10 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट में 10 दिन दो मुकाबले होने हैं। दाेपहर का मैच 3.30 बजे से जबकि रात का मैच 7.30 बजे से शुरू होगा।

स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी

इस बार मैच बिना फैंस के होने हैं। ऐसे में स्टेडियम में एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मैच के दौरान फैंस इससे लाइव मैच देख सकेंगे और खिलाड़ी भी फैंस से सीधे जुड़ सकेंगे। इसके पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग सहित कई फुटबॉल लीग में ऐसा प्रयोग किया गया था। इसके अलावा आयोजक नए इनोवेशन तैयार करने में जुटे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच रोहित शर्मा(दाएं) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। -फाइल

No comments:

Post a Comment