Wednesday, August 19, 2020

चेन्नै सुपर किंग्स टीम के साथ यूएई नहीं जाएंगे हरभजन सिंह August 19, 2020 at 07:09PM

एस. सहारॉय, चेन्नै () () के साथ शुक्रवार को दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे। हरभजन निजी कारणों से बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। खबरों के अनुसार हरभजन ने फ्रैंचाइजी को बताया है कि उनकी मां बीमार हैं और इस वजह से वह टीम के साथ नहीं जा सकेंगे। उम्मीद है कि यह ऑफ स्पिनर दो हफ्ते बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे। () 19 सितंबर से यूएई में खेली जाएगी। 53 दिन चलने वाली लीग का फाइनल 10 नवंबर को होगा। 40 वर्षीय ऑफ स्पिनर चेन्नै सुपर किंग्स () के पांच दिन के कैंप (CSK Camp in Chennai) का हिस्सा नहीं थे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी टीम के साथ प्रैक्टिस नहीं की थी। ठाकुर बुधवार को टीम के साथ जुड़ गए थे वहीं जडेजा गुरुवार को टीम के साथ आ सकते हैं। चेन्नै सुपर किंग्स का कैंप गुरुवार को समाप्त हो रहा है। खबर है कि कप्तान (Mahendra Singh Dhoni) एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम की तैयारियों से काफी संतुष्ट नजर आए। तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन (TNCA) ने टीम और धोनी () के लिए दो पिचें तैयार करवाई थीं- पहली लाल मिट्टी की और दूसरी क्ले की। खबर है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी और टीम विकेट से काफी प्रभावित नजर आए। चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ी नेगेटिव इस बीच चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाड़ियों का का टेस्ट नेगेटिव (CSK Players Covid-19 Test Negative) आया है। यह टेस्ट मंगलवार को किया गया था। शुक्रवार को टीम यूएई के लिए रवाना होगी उससे पहले यह खिलाड़ियों का दूसरे लेवल का टेस्ट था।

No comments:

Post a Comment