Wednesday, August 19, 2020

डैरेन सैमी ने इशांत शर्मा से बात की, कहा- उनके खिलाफ कोई नाराजगी नहीं, अब भी उन्हें भाई मानता हूं August 19, 2020 at 07:04PM

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने नस्लीय कॉमेंट मामले में अपनी पुरानी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज इशांत शर्मा से बात की है। उन्होंने कहा कि वे इशांत से नाराज नहीं है और उन्हें अब भी भाई की तरह मानते हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेल रहे सैमी ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में यह बातें कहीं।

सैमी ने कहा कि वे इशांत के मामले में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन अगर कोई इस शब्द का दोबारा इस्तेमाल करता है, तो वे इस पर सवाल पूछना नहीं छोड़ेंगे। मैंने पहले भी ऐसा ही किया था। मेरे आवाज उठाने के बाद इस मामले पर क्रिकेट जगत में बातचीत शुरू हुई। मुझे इस बारे में बात करने में कोई पछतावा नहीं।

मैं भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा: सैमी

सैमी नस्लवाद के खिलाफ लगातार बोलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी मां ने मुझे इसी सीख के साथ बड़ा किया है। आप जिन चीजों पर भरोसा करते हो, उनके खिलाफ आपको खड़ा होना चाहिए। भले ही आपके खिलाफ अन्याय किया जा रहा हो या फिर साथियों के खिलाफ। सैमी ने कहा कि सालों से हमारे रंग के आधार पर हमारे साथ नस्लीय रूप से भेदभाव किया जा रहा है।

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद रंगभेद का विवाद गरमाया

अमेरिका के मिनेपोलिस में 25 मई को एक अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। इसके बाद दुनियाभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए। सैमी ने भी इसके बाद क्रिकेट में रंगभेद का मुद्दा उठाया था और आईसीसी से इस पर रोक लगाने की मांग की थी।

सैमी ने 4 महीने पहले नस्लभेद के आरोप लगाए थे

सैमी ने 4 महीने पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया था कि उन्हें आईपीएल टीम सनराइजर्स के साथी खिलाड़ी कालू कहकर पुकारते थे। इसका मतलब उन्हें हाल ही में पता चला। तब उन्होंने कहा था कि मेरे अलावा थिसारा परेरा को भी खिलाड़ी इसी नाम से पुकारते थे। मैं सोचता था कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा होता है, लेकिन अब जाकर मुझे इसका मतलब पता चला।

इशांत के इंस्टाग्राम की तस्वीर से विवाद ने तूल पकड़ा

इससे जुड़ी 6 साल पुरानी तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें सनराइजर्स में उनके साथी खिलाड़ी सैमी को 'कालू' बुलाते नजर आए थे। इशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई इस फोटो के कैप्शन में लिखा था कि 'मैं, भुवी, कालू और गन सनराइजर्स'। तस्वीर में इशांत के साथ भुवनेश्वर कुमार, डैरेन सैमी और डेल स्टेन थे।

##

सैमी ने खिलाड़ियों से माफी मांगने को कहा था

यह सभी साल 2013 में सनराइजर्स की तरफ से खेलते थे। तब इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। इसी तस्वीर के सामने आने के बाद नाराज सैमी ने पहले खिलाड़ियों से माफी की मांग की, लेकिन बाद में नरमी बरतते हुए बातचीत की पेशकश की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डैरेन सैमी (बाएं) और इशांत शर्मा 2013 में आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे। तब इस टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स था। -फाइल

No comments:

Post a Comment