Sunday, August 9, 2020

10 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव, ब्राजील में फुटबॉल मैच सस्पेंड August 09, 2020 at 07:32PM

रियो डी जिनारियो ब्राजील की फुटबॉल टीम गोइस (Goias) के 10 सदस्य रविवार को कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए इसके बाद आखिरी मिनट मैच को स्थगित करना पड़ा। गोइस (Goias) का मुकाबला साओ पाउलो एफसी के साथ होना था। मैदान पर दर्शक मौजूद नहीं थे। यह ब्राजील के फुटबॉल सीजन की शुरुआत का पहला वीकएंड था। मैच को स्थगित करने का फैसला सुपरीयर स्पोर्ट्स कोर्ट फॉर फुटबॉल ने लिया जिसे बाद में ब्राजिलियन फुटबॉल कॉन्फेडरेशन (CBF) ने मान लिया। कोर्ट का यह फैसला बिलकुल आखिरी समय पर सुनाया गया। मैच शुरू होने में बहुत कम वक्त बचा था। फैसले के बाद दोनों टीमें असमजंस में आ गईं। साओ पाउलो एफसी की टीम मैदान पर आकर वॉर्म-अप भी करने लगी थी। गोइस के प्रेजिडेंट मार्कसेलो अलमीदा ने टेलीविजन चैनल से बातचीत में कहा, 'हमारे 23 में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजीटिव आए हैं। दुर्भाग्य से हमें आज ही उनके नतीजों के बारे में पता चला।' खबर के मुताबिक, 'इन 10 में से 8 टीम का रेगुलर हिस्सा थे।' साओ पाउलो एफसी ने कहा कि वह मैच टालने के पक्ष में हैं। उन्होंने टि्वटर पर कहा कि स्वास्थ्य से जरूरी और कुछ भी नहीं है। ब्राजील में इस सीजन की शुरुआत शनिवार से हुई है। कोरोनावायरस के चलते सीजन तीन महीने पीछे चल रहा है। CBF द्वारा तय किए गए नए नए प्रोटोकॉल के मुताबिक हर खिलाड़ी को मैच से 72 घंटे पहले जांच करवानी जरूरी है। ब्राजील में तीस लाख से ज्यादा लोगो से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इससे मरने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment