Sunday, August 9, 2020

मैनचेस्टर: अजहर अली की कप्तानी से खफा दिखे वसीम अकरम August 08, 2020 at 10:10PM

मैनचेस्टर महान तेज गेंदबाज () ने पाकिस्तानी कप्तान () के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लिए गए फैसलों की खूब आलोचना की है। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मेहमान टीम ने मैच के दौरान कई दफा अपनी योजनाओं से भटकती दिखी। अकरम ने अली के फैसलों की आलोचना की कि उन्होंने तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) का इस्तेमाल अच्छी तरह नहीं किया, जिन्हें दूसरी पारी में 82 में से महज 13 ओवर के लिए इस्तेमाल किया गया। अकरम ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, 'इससे दुख होगा। इससे पाकिस्तानी टीम को नुकसान होगा और पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को दुख होगा।' उन्होंने कहा, 'जीतना और हारना क्रिकेट का हिस्सा है। लेकिन मुझे लगता है कि जहां तक उनकी कप्तानी का सवाल है तो हमारा कप्तान इस मैच के दौरान कई बार योजना से भटक गया।' इंग्लैंड की टीम ने जीत के लिए 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84 रन) की मदद से चौथे दिन जीत दिला दी। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 139 रन की शानदार साझेदारी निभाई। अकरम को लगता है कि जब इंग्लैंड की टीम ने 117 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे तब जरूरत थी कि बटलर पर दबाव बनाया जाए, जो टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रखने को लेकर जू्झ रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वोक्स को भी दबाव में लाना चाहिए था, जो पिछले छह टेस्ट में महज 5.22 के औसत से रन बना पाए हैं। उन्होंने कहा, 'जब वोक्स आए थे तो कोई बाउंसर नहीं थे, कोई शॉर्ट पिच गेंद नहीं थे, पाकिस्तान ने उन्हें क्रीज पर जमने दिया और फिर रन आसानी से बनने लगे।' अकरम ने कहा, 'जब साझेदारी लगी तो कुछ नहीं हुआ, टर्न नहीं हुआ, स्विंग नहीं हुआ और बटलर और वोक्स ने मैच छीन लिया।'

No comments:

Post a Comment