Sunday, July 19, 2020

F1: हैमिल्टन ने शूमाकर के खास रेकॉर्ड की बराबर की July 19, 2020 at 06:22PM

बुडापेस्टफॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन ने रविवार को यहां आठवीं बार हंगरी ग्रां प्री जीता। इसके साथ ही उन्होंने माइकल शूमाकर का किसी एक ट्रैक पर सर्वाधिक जीत दर्ज करने के रेकॉर्ड की बराबरी की। हैमिल्टन की पोल पोजीशन से दर्ज की गयी जीत आसान रही क्योंकि दूसरे स्थान पर रहे मैक्स वर्साटाप्पेन उनसे 9 सेकंड पीछे रहे। ब्रिटिश ड्राइवर हैमिल्टन की फार्मूला वन में यह 86वीं जीत है और अब वह जर्मनी के महान ड्राइवर शूमाकर के 91 जीत के रेकॉर्ड से पांच जीत दूर रह गए हैं। शूमाकर ने फ्रांसीसी ग्रां प्री आठ बार जीती थी। हैमिल्टन ने पहली बार 2007 में यहां जीत दर्ज की थी। मर्सडीज के साथ अपनी पहली जीत भी उन्होंने 2013 में हंगरी में ही हासिल की थी। वर्साटाप्पेन ने भी शानदार प्रदर्शन किया तथा हैमिल्टन के मर्सीडीज के साथ वल्टारी बोटास को तीसरे स्थान पर कर दिया। बोटास ने दूसरे स्थान से शुरुआत की थी। हैमिल्टन ने हंगरी ग्रां प्री रेस जीतने के बाद कहा, ‘यह मेरी पसंदीदा रेसों में एक है। मैं अपने दम पर था लेकिन हमारे पास शानदार गति और सही रणनीति थी। पिछली दो रेस मेरे लिए शानदार रही हैं और हमें इसे बरकरार रखने की जरूरत है।’ रेड बुल के मेक्स वेर्सटैपेन दूसरे जबकि हैमिल्टन के मर्सडीज टीम के साथी वालटेरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे। रेसिंग प्वांइट टीम के लांस स्ट्रॉल चौथे और रेड बुल के एलेक्स एल्बियन पांचवें पायदान पर रहे। फरारी टीम के सेबेस्टियन वेटल को छठा जबकि उनके टीम साथी चार्ल्स लेकरेक एक भी पॉइंट हासिल करने में विफल रहे और उन्हें 11वें स्थान से संतोष करना पड़ा। रेसिंग प्वांइट टीम के सर्गियो पेरेज, रेनॉल्ट के डेनियल रिकार्डो और हेस के केविन मेगनेसन ने टॉप टेन में जगह बनाई।

No comments:

Post a Comment