Friday, July 17, 2020

आर्चर की गलती से करोड़ों रुपए का नुकसान हो सकता था, उन पर कार्रवाई जरूर होगी : इंग्लैंड बोर्ड July 17, 2020 at 03:57PM

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने कहा कि जोफ्रा आर्चर पर बायो-सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। इससे करोड़ों का नुकसान हो सकता था। दरअसल, आर्चर ने इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नियम तोड़ा था, जिसके कारण उन्हें मैच से भी बाहर कर दिया गया।

तीन टेस्ट की सीरीज का यह दूसरा मुकाबला 16 जुलाई से खेला जा रहा है। नियम तोड़ने के बाद आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद उनका दो बार कोरोना टेस्ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उनका आइसोलेशन खत्म होगा।

गलत काम के लिए कार्रवाई जरूरी
जाइल्स ने कहा, ‘गलत काम के लिए कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में भी यही प्रक्रिया होगी। इससे बहुत बड़ी समस्या पैदा हो सकती थी। इसका प्रभाव पूरे सीजन पर पड़ सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उसे इसके संभावित प्रभावों के बारे में पता था। वह युवा है और युवा गलतियां करते हैं। उसे इससे सबक लेना होगा।’

आर्चर ने माफी मांगी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उससे खुद को नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने जो किया उससे खुद को नहीं, बल्कि पूरी टीम को खतरे में डाला है।

No comments:

Post a Comment