Wednesday, July 8, 2020

सीरी-ए में एसी मिलान ने 18 मिनट में 4 गोल दागे, 53वें मिनट तक 2-0 की बढ़त के बावजूद युवेंटस टीम 2-4 से हारी July 08, 2020 at 04:39PM

इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी ए में एसी मिलान ने रोमांचक मुकाबले में युवेंटस को 4-2 से हराया। सबसे बड़ी बात यह रही कि मैच में 53वें मिनट तक युवेंटस ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। युवेंटस के लिए एड्रियन रैबिओट ने 47वें और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 53वें मिनट में गोल किया था।

इसके बाद 62वें मिनट में जलाटन इब्राहिमोविच ने पेनल्टी से एसी मिलान के लिए पहला गोल किया। इसके अगले 18 मिनट में 3 और गोल कर टीम ने मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया। टीम के लिए फ्रेंक केसी ने 66वें, राफेल लियो ने 67वें और आंते रेबिच ने 80वें मिनट में गोल किया।

युवेंटस पॉइंट टेबल में टॉप पर
युवेंटस 75 पॉइंट के साथ पहले जबकि एसी मिलान 49 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 3-2 से हराया। आर्सनल और लीस्टर सिटी का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीरी-ए में युवेंटस के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 53वें मिनट में गोल किया था।

No comments:

Post a Comment