Wednesday, June 24, 2020

पीएम जॉनसन पर भड़के वॉन, कहा 'कोरी बकवास' June 23, 2020 at 10:59PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यूके के प्रधानमंत्री पर कड़ा निशाना साधा है। जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगे प्रतिबंधको जारी रखने का फैसला किया है जिस पर वॉन ने कड़ी नाराजगी जताई है। जॉनसन ने मंगलवार को क्रिकेट बॉल से बीमारी फैलने का खतरा बताया था। सांसद ग्रेग क्लार्क ने जॉनसन से कहा था कि गर्मियों के सीजन का नुकसान हो चुका है। उन्होंने पीएम से पूछा था कि क्या अब खेल शुरू हो सकता है। इस पर जॉनसन ने कहा, 'क्रिकेट के साथ जो समस्या है उसे हर कोई समझता है। क्रिकेट की गेंद बीमारी से बीमारी फैल सकती है। और शायद... किसी भी रफ्तार से।' इस बयान पर टिप्पणी करते हुए वॉन ने ट्वीट किया, 'हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है... जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें... आसान सी बात है... रिएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए... इस तरह की बकवास नहीं होनी चाहिए।' हालांकि इस फैसले का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से होने वाली सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी क्रिकेट गेंद के इर्द-गिर्द फैले डर को लेकर बयान जारी किया था। बोर्ड ने कहा था, 'इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और देश के खिलाड़ी अपने खेल की जल्दी और सुरक्षित वापसी चाहते हैं। हम सरकार के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने में जुटे हैं।' बोर्ड ने आगे कहा था, 'हमें लगता है कि क्रिकेट एक नॉन-कॉन्ट्रेक्ट स्पोर्ट्स है। इसमें एक-दूसरे के संपर्क में आने का बहुत कम खतरा है। यह उतनी ही सुरक्षा के साथ खेला जा सकता है जितनी सुरक्षा से अन्य खेलों को फिलहाल इजाजत मिली हुई है। हमारी चाहत है कि हम सरकार से बात करके रिक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई या आसपास करवाएं। चूंकि अब समाज में अन्य बंदिशें भी धीरे-धीरे खुल रही हैं।'

No comments:

Post a Comment