Wednesday, June 24, 2020

एशेज के बराबर ही है भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज: नाथन लायन June 23, 2020 at 11:20PM

प्रसाद आरएस, चेन्नै ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर () को कई बार शेन वॉर्न (Shane Warne) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खेलने वाला बेस्ट स्पिनर कहा जाता है। हालांकि, उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2018-19 () में भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने से नहीं रोक पाई थी। भारतीय टीम इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। अब इस साल के आखिर में भारतीय टीम का एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रस्तावित है। भारत को वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लायन की कोशिश इस बार हिसाब बराबर करने की है। 96 टेस्ट मैचों में 396 विकेट हासिल करने वाले 32 वर्षीय इस स्पिनर ने की तुलना एशेज (The ) से की है। उन्होंने बुधवार को कहा, 'यह एशेज के साथ सबसे महत्वपूर्ण सीरीज बनती जा रही है। बेशक, उनके (भारत) पास सुपरस्टार्स की टीम है और इस बार यह एक रोमांचक सीरीज होने वाली है।' लायन ने माना कि भारत से हार उन्हें अब भी सताती है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए आपको सीरीज या मैच हारना पसंद नहीं होता।' हालांकि वह इस बात को मानते हैं कि भारतीय टीम बेहतर थी। कोरोना वायरस के चलते लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी है। लायन ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि वह एकदम से काफी ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि, मैं रोज ऐसा नहीं कर रहा हूं लेकिन गेंदबाजी रिदम में लग रही है।'

No comments:

Post a Comment