Wednesday, June 24, 2020

श्रीलंका या यूएई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा एशिया कप : पीसीबी June 23, 2020 at 07:10PM

नई दिल्ली का आयोजन पहले पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत की आपत्ति के बाद इसके आयोजन स्थल को बदलने का फैसला किया गया। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस टूर्नमेंट के आयोजन पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। लेकिन (पीसीबी) इसे करवाने को लेकर काफी प्रयासरत है। की कोशिश है कि श्रीलंका या यूएई में इसका आयोजन करवाया जाए। पीसीबी चाहता है कि सितंबर में अपने तय समय पर ही यह टूर्नमेंट खेला जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने उन संभावनाओं को खारिज कर दिया जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टाइम निकालने के लिए एशिया कप को कैंसल करने की बात कही जा रही थी। वसीम ने कराची में कहा, 'एशिया कप होगा। पाकिस्तानी टीम 2 सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी तो हम इस टूर्नमेंट को सितंबर या अक्टूबर में करवा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'कुछ चीजें हैं जो समय के साथ क्लियर होंगी। हमें एशिया कप करवाने की उम्मीद है। इसे श्रीलंका में खेला जा सकता है क्योंकि वहां कोरोना वायरस के बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं। अगर वह इसका आयोजन नहीं करवाता है तो फिर यूएई भी तैयार है।' वसीम खान ने आगे कहा कि श्रीलंका अगर इस बार टूर्नमेंट का आयोजन करता है तो बदले में पाकिस्तान अगली बार आयोजन करवा लेगा। वसीम खान ने यह भी कहा कि अगर अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप नहीं होता है तो बोर्ड इस दौरान भी टूर्नमेंट करवाने का विचार कर रहा है। उन्होंने कहा अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक हमें दिसंबर में न्यूजीलैड का दौरा करना है। उससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका ने जनवरी-फरवरी में दो या तीन टेस्ट मैचों और कुछ टी20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान आने पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए पांच मैचों का आयोजन नवंबर की विंडो में करवाया जा सकता है। भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर उनका कहना था कि निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की कोई उम्मीद नहीं है।

No comments:

Post a Comment