Tuesday, June 16, 2020

बायर्न म्यूनिख ने लगातार 8वां बुंदेसलिगा खिताब जीता, लीग के इतिहास में 57 में से सबसे ज्यादा 30 बार चैम्पियन बना June 16, 2020 at 06:10PM

फ्रांस में कोरोनावायरस के बीच खेली जा रही फुटबॉल लीग बुंदेसलिगा खिताब पर बायर्न म्यूनिख ने कब्जा जमा लिया है। बायर्न लगातार 8वीं बार चैम्पियन बना है। बुंदेसलिगा की शुरुआत 1963 में हुई थी। तब से अब तक बायर्न ने 57 में से सबसे ज्यादा 30 बार यह खिताब जीता है।

बायर्न ने मंगलवार को ही वार्डेर ब्रेमेन क्लब को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था। बायर्न ने पिछले मैच में बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 शिकस्त दी थी।

बायर्न 76 पॉइंट के साथ टॉप पर
वार्डेर के खिलाफ जीत के साथ ही बायर्न ने 29वां खिताब पक्का कर लिया। बायर्न पॉइंट टेबल में 76 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर पर काबिज बोरुसिया डॉर्टमंड के 66 पॉइंट हैं।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
बायर्न म्यूनिख 32 24 4 4 76
बोरुसिया डॉर्टमंड 31 20 5 6 66
आरबी लिपजिंग 31 17 3 11 62
बोरूसिया मोचेंगलादबाख 32 18 9 5 59
लेवेरकुसेन 31 17 8 6 57

लेवनडॉस्की 5वीं बार बुंदेसलिगा के टॉप स्कोरर बने।

पॉलैंड के स्टार फुटबॉलर लेवनडॉस्की ने बुंदेसलिगा के इस सीजन में 31 गोल पूरे कर लिए हैं। यह उनका किसी भी सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस है। साथ ही लेवनडॉस्की 5वीं बार लीग के टॉप स्कोरर बने हैं। वे पहले ही पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी के बाद लगातार 5 सीजन में 40 से ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दो सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को पीछे छोड़ा
लेवनडॉस्की ने हर साल शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन मेसी और रोनाल्डो के आगे वे हमेशा ही अनदेखे किए जाते रहे हैं। पिछले 11 बैलोन डी'ओर अवॉर्ड सिर्फ मेसी और रोनाल्डो ने ही जीते हैं। हालांकि, पिछले 5 में से 2 सीजन में लेवनडॉस्की ने रोनाल्डो को गोल के मामले में पीछे छोड़ा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बायर्न म्यूनिख ने वेर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराया है। टीम के लिए अकेला गोल रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने 43वें मिनट में किया था।

No comments:

Post a Comment