Tuesday, June 16, 2020

हमारा तेज आक्रमण किसी भी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण: एस्टविक June 15, 2020 at 10:55PM

लंदन के सहायक कोच रोडी एस्टविक का मानना है कि उनका तेज आक्रमण किसी भी टीम को चुनौती दे सकता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा आक्रमण अतीत के मशहूर कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की तरह खतरनाक साबित हो सकता है। एस्टविक ने कहा कि टीम ने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो सत्तर और अस्सी के दशक के वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की सफलता का राज था। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा तेज गेंदबाजों को अपनी पहचान खुद बनानी होगी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में एस्टविक ने टीम के बारे में कहा, ‘हमें अच्छे तेज गेंदबाज मिल रहे हैं। हमने फिटनेस पर काफी मेहनत की है जो बहुत जरूरी है। अस्सी के दशक के हमारे तेज गेंदबाज काफी फिट थे।’ वेस्टइंडीज के पास इस समय केमार रोच, , अलजारी जोसफ और कप्तान जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज को आठ जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज खेलनी है। कोरोना महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट बंद होने के बाद से इस सीरीज के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment