नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से संक्रमित मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच चुकी है लेकिन अब लॉकडाउन खोलने के लिए भी सरकार राजी है। हालांकि कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश शामिल है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि जब वह भरा बाजार देखते हैं तो लगता ही नहीं कि कोरोना कभी दुनिया में आया था। इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और वह लगातार फैंस के साथ तस्वीरें और फोटो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। पढ़ें, करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इरफान ने लिखा, 'भरा बाजार देखता हूं तो लगता है कि कोरोना कभी दुनिया में आया ही नहीं, जब न्यूज चैनल देखता हूं तो लगता है दुनिया में कोई बचेगा ही नहीं।' इस पर बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी ने भी रिप्लाई किया। कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए पहले सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया। चार चरणों के लॉकडाउन के बाद अब 'अनलॉक 1' की शुरुआत 8 जून से होगी। केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन्स में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया है।
No comments:
Post a Comment