लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दर्शकों के बिना पेशेवर खेलों की बहाली की अनुमति देने के ब्रिटेन सरकार के फैसले का स्वागत किया है। इसके बाद अब ईसीबी अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर सकेगा। कोरोना वायरस महामारी का फैलाव रोकने के लिए जारी ताजा स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशा निर्देशों में खेल, मीडिया और संस्कृति मंत्री ओलिवर डाउडेन ने शनिवार को एक जून से दर्शकों के बिना प्रतिस्पर्धी खेलों की बहाली की अनुमति दे दी। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘हम इस फैसले से काफी खुश हैं। इससे दर्शकों के बिना पेशेवर और घरेलू क्रिकेट की बहाली हो सकेगी। खिलाड़ी फिर अपने क्लबों के लिए खेल सकेंगे।’ पढ़ें, बोर्ड ने कहा, ‘आने वाले सप्ताह में हम इन दिशा निर्देशों का अध्ययन करेंगे ताकि खेल बहाल करने को राजी क्रिकेट क्लबों की मदद कर सकें।’ इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है। घरेलू क्रिकेट सत्र हालांकि बोर्ड ने एक अगस्त तक टाल दिया था।
No comments:
Post a Comment